झांसी। किला गेट के सामने स्थित हँसमुख हनुमान मंदिर में एक माह से चल रही रामधुन का सोमवार को भक्ति भाव से समापन हो गया।

इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया और इसके समापन पर हवन में पूर्णाहुति मुख्य यजमान ममता रामकुमार विश्वकर्मा, रेखा -राजकुमार, उर्मिला -कमल शर्मा, भारती -अमित विश्वकर्मा आदि सहित साधु समाज ने अर्पित की। अपराह्न भंडारे का शुभारम्भ कन्या भोज के आयोजन से हुआ। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रामधुन का आयोजन श्रावण मास के उपलक्ष में किया गया था।

इस अवसर पर सुमित विश्वकर्मा, तरुण विश्वकर्मा, शैलेन्द्र छत्रसाल, बृजेश शर्मा, रामकिशन, कुशल गौर, सुनील विश्वकर्मा, अरविन्द सोनी, बद्री शर्मा, झारखंडी बाबा (विश्वामित्र आश्रम, गरौठा), गोविन्द भाऊ, हिमांशु पाठक, मूलचंद मिस्त्री, मयंक, करण विश्वकर्मा, रामकृष्ण नायक, गिरिजा कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा। आभार मुख्य पुजारी रज्जु महाराज ने व्यक्त किया।