प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता गोविन्द नामदेव द्वारा सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

झांसी। मशहूर फ़िल्म अभिनेता निर्मल पांडेय की स्मृति में स्थापित निर्मल पांडेय स्मृति न्यास द्वारा बीजू पटनायक फ़िल्म एवं टेलीविज़न संस्थान कटक (उड़ीसा) में आयोजित छठवें निर्मल पांडेय फ़िल्म फेस्टिवल में, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य एवं संस्कृति कर्मी डॉ मुहम्मद नईम को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता गोविन्द नामदेव एवं बीजू पटनायक फ़िल्म एवं टेलीविज़न संस्थान के संस्थापक सुरेन्द्र कुमार साहू द्वारा उनके थिएटर, कला, संस्कृति हेतु किए गए योगदान हेतु निर्मल पांडेय सम्मान से सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मशहूर फ़िल्म अभिनेता संजय बत्रा, फ़िल्म एवं टीवी कलाकार सचिन परिहार, मशहूर फ़िल्म सेट डिज़ाइनर श्री जयंत देशमुख जी, सिने फोटोग्राफर असित बादल, निर्मल पांडे फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक एवं टीवी धारावाहिक चिड़ियाघर के निर्माता निर्देशक अनिल दुबे, चंबल सिने प्रोडक्शन के संस्थापक रवींद्र सिंह चौहान, आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा रोहिताश्व गौड़, फ़िल्म समीक्षक अशोक मेहरा, अभिनेत्री पिंकी प्रधान, निर्देशक जगन्नाथ रथ, संगीत निर्देशक आमोद भट्ट सहित हिंदी, उड़िया, भोजपुरी फ़िल्मों के नवोदित कलाकार व फ़िल्म निर्माता उपस्थित रहे।