-, चित्रकला प्रदर्शनी का समापन

Jhansi. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को चित्रकला प्रदर्शनी का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवि मुन्शी अजमेरी के नाती डॉ सुधाकर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्घ न्यूट्रिशन डॉ पीयूष नायक तथा पार्थ Fondation की अध्यक्ष डॉ रंजना सिंह बुंदेला थी।

मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने अपने उद्बोधन में बुन्देलखण्ड की प्राचीन साँस्कृतिक विरासत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ नायक ने स्वस्थ मन में स्वस्थ दिमाग विषय पर जानकारी प्रदान किया। डॉ बुंदेला ने बुन्देलखण्ड की वीरता की परंपरा की विशिष्टता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमा पाराशर ने तथा धन्यवाद डॉ सुरेश कुमार दुबे किया।

इस दौरान आगंतुकों ने मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर आशा कला एवं शिवा कान्वेंट के निदेशक नीरज रायकवार ,चित्रकार यश, अर्पित, अभय, निशांत, बृजेंद्र सिंह, सुनीता सिंह, जसवंत, नंदिनी, कमलेश सहित रमेश श्रीवास, रिंकी श्रीवास्तव,दिव्या, समीर, अरविंद, मनीष, अरविंद, आदि उपस्थित थे। इसी शृंखला में कल सायं 4 बजे भारत एक खोज फिल्म का शो किया जाएगा, जिसमें भी प्रवेश निःशुल्क रहेगा।