मंत्री का लैटर डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह को पहुंचा, एसपी देहात करेंगे जांच
झांसी। यूपी कैबिनेट मंत्री एवं झांसी जनपद की प्रभारी बेबी रानी मौर्य के सामने ही सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह ने भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा के साथ अभद्रता की। मंत्री ने समझाने की कोशिश की लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात नहीं मानी। थाना प्रभारी आनंद सिंह की कार्यशैली से नाराज प्रभारी मंत्री बेबीरानी ने गुरुवार को पत्र लिखकर उनकी शिकायत सीधे डीजीपी से कर दी। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को पत्र भी लिखा है। मंत्री का डीजीपी एवं प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
इस मामले में आईजी झांसी आकाश कुलहरि ने मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी है कि मामले का संज्ञान लेते हुए शुरुआती जांच के लिए एसपी देहात डॉक्टर अरविंद कुमार को जांच सौंपी गई है. उनको तत्काल जांच कर रिपोर्ट दिए जाने के लिए आदेशित किया गया है। जनहित में सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनन्द सिंह का स्थानांतरण एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) में किया गया है। आईजी के मुताबिक शिकायत सही मिलने पर थाना प्रभारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी होगी।
दरअसल, प्रभारी मंत्री मंत्री बेबीरानी मौर्या के 1 सितंबर को झांसी जनपद के दौरान सीपरी थाना प्रभारी की अनुशासनहीनता का मामला सामने आया। काबीना मंत्री के डीजीपी एवं प्रमुख सचिव गृह को लिखे पत्र के मुताबिक बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा सीपरी बाजार थाना प्रभारी के अमर्यादित अचारण की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीपरी बाजार थाना प्रभारी मुझसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं तथा सार्वजनिक रूप से मेरे विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और बार-बार यह कहते हैं कि मुझे जो करना था वह कर लिया।
इसकी सच्चाई जानने के लिए प्रभारी मंत्री ने आनंद सिंह को भी तलब कर लिया। कुछ देर में आनंद सिंह पहुंच गए। प्रभारी मंत्री का कहना कि उनके सामने ही आनंद सिंह ने विधायक से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उनके रोकने पर भी आनंद सिंह नहीं माने हालांकि काबीना मंत्री ने उस समय थाना प्रभारी को इस अमर्यादित आचरण के लिए फटकार लगाई।
वहीं, अपने साथ थानेदार की अभद्रता से भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा इस कदर आहत हो बैठे की उन्होंने सीपरी बाजार थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग तक डाली। थाना प्रभारी के अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ भाजपाईयों में आक्रोश है। देखना है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।