झांसी। विद्युत लोको शेड में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सहायक मंडल विद्युत अभियंता आर एस झांसी सारंग सक्सेना, NCRES शाखा सचिव गजेंद्र साहू के द्वारा एसी शेड में आजादी की अग्रदूत नायक झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई को पुष्प माला अर्पित की गई एवं एसी शेड की महिला कर्मचारियों का सम्मान किया।

इस दौरान सारंग सक्सेना द्वारा महिला शक्ति की रेल और देश के विकास में अहम योगदान के लिए धन्यवाद दिया । सभा में सहायक मंडल विद्युत अभियंता सचिन चौरसिया, सहायक मंडल सचिव तेज सिंह मीना, शाखा अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस, संघटन मंत्री राजेंद्र सिंह परिहार, रेल आवास समिति प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया, रामरूप मीना, राजकपूर महिला विंग शाखा सचिव अंजू शर्मा , शाखा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। शाखा सचिव गजेंद्र साहू ने NCRES द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं मातृ शक्ति के लिए किए जा रहे संगठनात्मक कार्यों के बारे में बताया, महिला विंग शाखा सचिव अंजू शर्मा द्वारा सभी महिला कर्मचारियों से कार्य के साथ महिलाओं से समाज में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता नीलम कुशवाहा , चेतना वर्मा, वरिष्ठ कर्मचारी लक्ष्मी चौहान, तारा देवी, विजया कुमारी, नीलू, सपना, प्रीति, श्रेया, प्रांजल, ऋतु, अवंतिका,वर्षा, दीपा, राधा, सरोज आदि महिलाओं ने मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया ।