झांसी । 22 जुलाई को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे श्री अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत जौरा अलापुर – कैलारस रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन, खम्बे, OHE वायरिंग, TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गयी | सभी उपकरणों की कार्य कुशलता की परख की गयी|

सभी बिन्दुओं से संतुष्ट होने के उपरान्त 75 किमी प्रति घंटे कि गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया | उक्त कार्य के समापन होने के उपरान्त ग्वालियर –श्योपुर कलां लगभग 200 किलोमीटर रेलखंड में से ग्वालियर-कैलारस (70 किलोमीटर से अधिक) रेलखंड का गेज परिवर्तन व् विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त खंड में ग्वालियर से जोरा अलापुर तक रेलों के सुगम सञ्चालन हेतु उपलब्ध है I

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से CEDE श्री एस एस मंगल, मुख्य बिजली इंजिनीयर (निर्माण) श्री डी बी सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) श्री मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) श्री शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर) श्री सुधीर कुमार सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे |