झांसी/ ग्वालियर। ग्वालियर और झांसी के बीच सोमवार अपरान्ह झेलम एक्सप्रेस की एक बोगी के ब्रेक जाम होने से उसमे चिंगारी निकलने लगी। यह चिंगारी आग पकड़ती उससे पहले ही ट्रेन स्टाफ ने ट्रेन को रूकवाकर अग्निशमन यंत्र से उस पर काबू पाया।

सोमवार को ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही झेलम एक्सप्रेस (11078 अप) जैसे ही सिथौली संदलपुर के बीच पहुंची तो उसकी स्लीपर एस टू बोगी के पहिये के ब्रेक ब्लाक जाम होने से उसमे चिंगारी और धुआं निकलने लगा। इससे अफरातफरी मच गई। इसकी जानकारी कुछ यात्रियों ने ट्रेन स्टाफ को दी जिसके बाद तत्काल झेलम एक्सप्रेस को 1200 / 13-15 किलोमीटर खंड पर रोका गया और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इससे आग नहीं लग सकी और बड़ी घटना टल गई। ट्रेन 15 मिनट बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।