झांसी। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झाँसी रेल मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये I इसी क्रम में 11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस गाड़ी का वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से ग्वालियर के मध्य संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया I महिला क्रू में लोको पायलट पूनम शाक्य एवं सहायक लोको पायलट प्रतिभा पाठक शामिल रही | इस अवसर पर टिकट जांच कर्मियों में मुख्य टिकट निरीक्षक शीबा मैथ्यू,  उप मुख्य टिकट निरीक्षक आरती तिमोरी, उप मुख्य टिकट निरीक्षक प्यारी बेटी, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक ललिता तिग्गा एवं ज्योतिका साहू द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ग्वालियर के मध्य टिकट जांच की कमान संभाली व बखूबी निभायी |

इस अवसर पर महिला कर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु अपर मण्डल रेल प्रबन्धक आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, सीनियर डीईई ओ पी अशोक प्रिय गौतम  सहित जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्वालियर स्टेशन पहुचकर उक्त महिला कर्मियों का ग्वालियर स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें ग्वालियर स्टेशन पर कार्यरत अन्य महिला कर्मियों को भी सम्म्ल्लित किया गया | इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक दिनेश कुमार पटेरिया, मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव शर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक योगेंद्र कुमार मीना आदि शामिल रहे |