Oplus_131072

विलम्ब से पहुंची पुलिस, आक्रोशित ग्रामीणों ने जैम लगा प्रदर्शन किया 

झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डम्पर की टक्कर से ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस के मौके पर न पहुंचने पर अक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी सघाराम अपने ट्रेक्टर में चिरगांव से खाद लेकर गांव जा रहा था। तभी हाईवे पर पहाड़ी बुजुर्ग के पास तेज रफ्तार में आ रहे डम्पर ने ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार सघाराम जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, किंतु पुलिस लगभग एक घंटे तक नहीं पहुंची। इस पर आक्रोश में ग्रामीणों ने हाईवे पर जैम लगा दिया।

जैम के कारण वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं और भीषण गर्मी में लोग परेशान हो गए। ग्रामीणों का कहना था की पुलिस को सूचना दी गई लेकिन समय पर नहीं आई। ग्रामीणों के जाम लगाने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।