सरहिंद (पंजाब)। पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई, लेकिन रेल कर्मचारियों की सतर्कता और यात्रियों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बोगी नंबर 19 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन की बोगी नंबर 19 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस बोगी में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे। आग की लपटें उठते ही लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सरहिंद स्टेशन के पास रोक दिया। जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्री अपना सामान लेकर तेजी से नीचे उतरने लगे। इस दौरान मची भगदड़ में कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं और कुछ यात्रियों का सामान बोगी में ही छूट गया। एक महिला के झुलसने की भी सूचना है, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सुबह 7 बजे दिखा धुआं, यात्री ने खींची चेन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह करीब 7 बजे सरहिंद स्टेशन को पार किया था। इसी दौरान एक यात्री ने बोगी नंबर 19 से धुआं उठता देखा और उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी। देखते ही देखते धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगीं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
रेलवे, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने एक घंटे में पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आसपास की बोगियों के यात्रियों को भी सुरक्षा के तहत खाली कराया गया।
सिरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने बताया कि “लोगों ने ट्रेन के एक डिब्बे में धुआं निकलते देखा। तुरंत ट्रेन को रोका गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।”
रेलवे ने हादसे पर दी आधिकारिक जानकारी
नॉर्दर्न रेलवे ने घटना पर बयान जारी करते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में बठिंडा स्टेशन से गुजरते समय आग देखी गई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रोका गया और आग बुझाई गई। इस दौरान एक यात्री को मामूली चोट आई, जिसका इलाज चल रहा है। रेलवे ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और थोड़ी देर में ट्रेन को पुनः रवाना किया जाएगा। साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बड़ा हादसा टल गया, जांच के आदेश
यात्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया और रेलवे कर्मियों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच रेलवे और फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है। हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल जरूर रहा, लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लेने से राहत की सांस ली गई।