झांसी। शारदीय नवरात्रि पर झांसी रेल मंडल ने ओरछा निवासियों के साथ देशी विदेशी पर्यटकों/ श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। ओरछा में निर्मित सीमित ऊँचाई उपमार्ग (Limited Height Subway – LHS-371) मंगलवार को दोपहर 2 बजे से आमजन के लिए खोल दिया गया।
करीब 5.70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह उपमार्ग 200 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा है। इसमें 6.0 मीटर × 2.75 मीटर के ब्रिज सेगमेंट तथा 28 मीटर की बैरल लंबाई शामिल है। इस परियोजना से प्रतिदिन लगभग 1500 वाहनों को सुरक्षित, निर्बाध और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों को अब दो वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होंगे, जिससे सड़क यातायात पर दबाव कम होगा और समय की बचत होगी। नवरात्रि के दौरान श्रीरामराजा सरकार के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह सुविधा विशेष राहत साबित होगी। यह उपमार्ग न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।