झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकन बाग में निर्माण स्थल पर कमरे में बंधक बना कर मजदूर महिला से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
आज सुबह कुछ लोग मजदूरों की पुलिया से निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम के लिए एक महिला मजदूर को पांच सौ रुपए की दिहाड़ी पर ले जाया गया। निर्माण स्थल पर महिला को कमरे में बंधक बना कर गैंगरेप किया गया। दुराचारियों के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने थाना नवाबाद पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी दी।
मजदूर महिला ने पुलिस को बताया कि झोकनबाग स्थित एक निर्माणधीन बिल्डिंग में वह मजदूरी करने गई थी। जहां बिल्डिंग मालिक और ठेकदार सहित उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। इस मामले में महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।





