झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने झांसी में भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह लुटेरी सरकार है। पहले जीएसटी के नाम पर लूट की और अब थोड़ा सा जीएसटी कम करके झूठी वाहवाही लूट कर खुद को ईमानदार साबित कर रही है। जनता सब जान रही है।
दौरे पर आए सपा महासचिव ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि पीडीए का नारा लेकर पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और आधी आबादी समाजवादी पार्टी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे हैं, 2027 में सपा सरकार बनेगी।
उन्होंने भाजपा को आड़े लेते हुए कहा कि सरकार सपा के नेताओं व अन्य को झूठे मुकदमों में फंसा कर डरा रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग नेताजी (मुलायम सिंह) के अनुयाई हैं, वह किसी भी तरह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 की तैयारी में पूरी ईमानदारी के साथ अनुशासित होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि विद्युत समस्या को लेकर पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, गरीब जनता बिजली की महंगाई का बोझ झेल रही है, तहसील और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है । उन्होंने आजम खान की रिहाई पर कहा कि कोर्ट के फैसले का वह स्वागत करते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि आजम खान के मामले में कई बार उनकी पत्नी और स्वयं उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से वार्ता की लेकिन उन्हें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी गई । समाजवादी पार्टी ने हमेशा आजम खान की मदद की है, बसपा पर जाने की खबर पूरी तरह भ्रामक है ।
उन्होंने कहा कि जितने भी सांसद, विधायक जेल में है सभी के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। देश बहुत पीछे चला गया भाजपा सरकार प्राइमरी स्कूल बंद करके मयखाना खोलने में लगी है, विद्यालय बंद करने की जरूरत क्या थी उन्हें उनकी व्यवस्था पर सुधार करना था । नेताजी और अखिलेश यादव की सपा सरकार में प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा पहले ही माफ कर चुके हैं । बिजली की मार जनता झेल रही है, पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है ।सपा सरकार में कभी भी बिजली चोरी पकड़ने के लिए रात में अधिकारियों को आदेश नहीं था आज बिजली चोरी के ज्यादातर मामलों में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल, वरिष्ठ नेता सीताराम कुशवाहा, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष सलीम खानजादा सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।