वैगन मरम्मत कारखाना में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण का स्मरणोत्सव
झांसी। वैगन मरम्मत कारखाना, उत्तर मध्य रेलवे, झॉसी में शुक्रवार को वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरणोत्सव का पावन पर्व प्रधानमंत्री के लाईव टैलीकास्ट के माध्यम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक की अध्यक्षता में कारखाने के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सामूहिक रुप से वंदे मातरम का गायन किया गया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देश भक्ति की भावना के साथ आत्मसात् किया।
कार्यक्रम में अमित कुमार तिवारी, उप मुख्य यांत्रिक इंजी०/आर शिवेन्द्र, उप मुख्य यांत्रिक इंजी०/आई कौशल किशोर, उप मुख्य यांत्रिक इंजी०/एमएण्डपी बी०केवर्मा, उप मुख्य इंजी नितिन गुप्ता, उप मुख्य विधुत इंजी० समर्थ अग्रवाल, उत्पादन इंजी० संजीव कुमार चाबा, कार्य प्रबंधक जी०पी० मिश्रा वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त संगठनों तथा एसोशिएशनों के पदाधिकारियों के द्वारा सहभागिता प्रदर्शित की गयी।कार्यक्रम का संचालन एन०के०जैन, वरि०अनु० अभियंता द्वारा किया गया।











