Oplus_0

झांसी। जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिया नंबर नौ में बुधवार सुबह ऑटो चालक का शव संदिग्ध अवस्था में नाले के पास मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक गत दिवस से लापता था। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ महाराज सिंह नगर में बुधवार सुबह लगभग 25 वर्षीय युवक का शव नाले के पास पड़ा देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त आटो चालक कैलाश वर्मा निवासी पुलिया नंबर नौ के रूप में की।

बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था। मंगलवार को वह सुबह ऑटो चलाने की कहकर निकला इसके बाद घर लौट कर नहीं आया। संभावना है कि  उसकी मौत अधिक गर्मी में हीट स्ट्रोक से हालत बिगड़ने पर बेहोश होकर जमीन पर गिरने से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।