झांसी । राष्ट्रभक्त संगठन एवं विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में इलाइट चौराहे पर अंचल अरजरिया के मुख्य अतिथि में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष संजय बामी, जिला मंत्री अशोक ठाकुर, राष्ट्रभक्त संगठन के अर्पित शर्मा, दिनेश कुशवाहा, शैनेद्र सिंह, नीरज कुशवाहा आदि के संयोजन में हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ का 53 वां जन्मदिन केक काटकर व आतिशबाजी चलाकर, मिष्ठान वितरण कर धूमधाम के साथ में मनाया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने योगी आदित्यनाथ के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला साथ ही दीर्घायु होने की कामना की। सभी ने योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस हिंदू हिंदी संस्कृति दिवस के रूप में घोषित किए जाने की मांग की। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बैंड डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया जय श्री राम के नारे लगाकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।