झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा रोड पर बाइक सवार टप्पेबाज स्वयं को पुलिस बता कर चैकिंग के बहाने एक सराफा कारोबारी की सोने की अंगूठी और जंजीर उडा ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास चौराहा निवासी सुनील सोनी की सीपरी बाजार कोयले वाली गली में जेके ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह आज सुबह करीब 11 बजे सुनील अपनी स्कूटी से दुकान जा रहे थे। जैसे ही वह आवास विकास चौराहे के निकट नंदनपुरा रोड पीएनबी बैंक के पास पहुंचे तभी हेलमेट धारी दो युवकों ने उसके सामने अपनी बाइक लगा कर रोक लिया। उन्होंने सुनील से कहा कि आगे मर्डर हो गया है चेकिंग चल रही है हम पुलिस वाले हैं अपने सोने के जेवर उतार लो नहीं तो आगे घटना घट जाएगी।

मर्डर की बात सुनकर सराफा व्यापारी सुनील घबरा गया और उसने अपनी अंगूठी ओर चैन उतार कर कागज में लपेट कर रख ली। वह आगे बढता तभी दो और युवक आए और उसे धमकाते हुए बोले हम पुलिस वाले हैं। उन्होंने व्यापारी को अपना कार्ड दिखाकर कहा कि गाड़ी की डिग्गी की तलाशी लेनी है। बदमाश व्यापारी को अपनी बातों में उलझा कर उसके कागज में रखी अंगूठी ओर चैन लेकर भाग गए।

कथित पुलिस कर्मियों के जाने के बाद व्यापारी अपने आभूषण वाली पुडिया गायब देख कर घबरा गया। उसने अपने साथ घटित घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का फुटेज अपने कब्जे में ले लिए है। फिलहाल टप्पेबाजों के गिरोह का कोई सुराग नहीं लगा है।