झांसी। मनस्विनी संस्था द्वारा एक होटल में चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा अध्यक्ष कल्पना सेठ की संयुक्त अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस संगोष्ठी में रजनी गुप्ता ने कहा की सरकार के फैसले से कारोबार बढ़ाने की संभावना है जीएसटी कम होने से माल सस्ता मिलेगा तो ग्राहक को इसका सीधा फायदा होगा । नवरात्रि के पहले दिन सरकार ने जो तोहफा दिया है महिलाओं की ओर से मैं मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद करती हूं।
कल्पना सेठ ने कहा कि इसका फायदा महिलाओं और घरेलू खरीदारों को सीधे मिलेगा। पूर्व अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा की रोजमर्रा की सामग्री पर कीमती कम होने से महिलाओं में बहुत उत्साह है नवरात्रि से त्योहार की शुरुआत हो रही है तो इससे जो फायदा होगा वह हमारी बचत पर भी पड़ेगा।
रजनी सेठ, निधि नगरिया और अलका मित्तल ने भी कहा कि वस्तुओं की डिमांड बढ़ेगी इससे किचन और घर का बजट भी सुधर जाएगा। राशि गुप्ता और कुसुम साहू ने कहा कि पहले कई महंगी चीजों को खरीदने से हमारा बजट बिगड़ जाता था महिलाओं के लिए यह कदम वाकई सराहनीय है। रचना सोनी और शिवांगी सेठ ने कहा कि घर में कमी होने से इसका असर खाद्य पदार्थ और प्रतिदिन काम आने वाली सामग्री पर पड़ेगा निश्चित ही यह बचत महिलाओं की खाते में ही जाएगी। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में अपने-अपने विचार रखें और सरकार को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मीनू चावला, रजनी वर्मा पूर्व गुप्ता प्रियंका सरावगी नीलम गुप्ता आकांक्षा मलैया, मोनिका गुप्ता रीमा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रचना सोनी, राशि गुप्ता, आयुषी गुप्ता, पल्लवी चतुर्वेदी, संयोगिता सेन इत्यादि शामिल हुए । कार्यक्रम के अंत में सचिव निधि नगरिया ने आभार व्यक्त किया।