माटीकला के शिल्पकारों व ग्रामोद्योग उद्यमियों को किया सम्मानित
झांसी। मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 10 दिवसीय मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शनिवार को शानदान समापन मुख्य अतिथि पवन कुमार गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मण्डल स्तरीय ग्रामोद्योग उद्यमियों तथा मण्डल के माटीकला के शिल्पकारों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार की धनराशि देकर कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी पवन कुमार गौतम ने कहा कि मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में स्वदेशी की भावना और मजबूत हुयी है। उन्होंने कहा कि हस्त शिल्प और हस्तकला को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो में जागरूकता बढ़ी है, तथा खादी के आधुनिक डिजायन के वस्त्रों तथा ग्रामोद्योग उत्पादों एवं मिटटी के उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं, इससे शिल्पियों एवं स्टाल लगाने वालो का उत्साह बढ़ा है,
प्रदर्शनी का जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवलोकन कर खादी के वस्त्र एवं सहारनपुर के डिजायनर लकड़ी के सामान क्रय किये गये। प्रारंभ में रामकिशोर गुप्ता परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी झॉसी मण्डल झॉसी द्वारा पवन कुमार गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत झॉसी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झॉसी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आने का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी प्रीती सिंह, प्रमोद झॉ नगर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।