झांसी। उरई मंडी में ट्रैक्टर से बोरे उतारते गिर कर घायल हुए मजदूर की झांसी में मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना क्रम से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
जालौन के थाना डकोर के ग्राम मुहाना में हरचरन वर्मा परिवार समेत रहता था। परिजनों के अनुसार हरचरन मजदूरी करता था। 8 मार्च को वह गल्ला मंडी में काम करने गया था। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़कर माल उतार रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिरकर घायल हो गया था।
आनन-फानन में उपचार के लिए उन्हें उरई जिला अस्पताल लाया हालत गम्भीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम को भेज दिया।