झांसी। जिले के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में सुबह-सुबह घर से निकले व्यक्ति का शव नाले में पड़ा हुआ मिला। किन परिस्थितियों में वह नाले में गिर कर मौत का शिकार हो गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका।

जनपद में प्रेमनगर थानान्तर्गत हंसारी ग्वालटोली में रहने वाला 40 वर्षीय नरेन्द्र अहिरवार पुत्र छोटे लाल बैग बनाने का काम करता था। सुबह-सुबह वह घर से घूमने निकला फिर लौट कर नहीं आया। परिजनों को सूचना मिली कि नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त नरेन्द्र अहिरवार के रुप में की।

परिजनों ने बताया कि कई सालों पहले नरेन्द्र को छोड़ कर उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर चली गई थी। इसके बाद से नरेन्द्र अपनी मां के साथ रहता था और बैग बनाकर अपना भरण पोषण करता था। वह नाले में कैसे गिर गया और उसकी मौत कैसे हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।