झांसी। जिले में बघौरा -टहरौली के बीच बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक का नाम करीब 21 वर्षीय अमित कुशवाहा पुत्र मंगल सिंह था। वह जनपद के गुरसरांय थानान्तर्गत नई बस्ती नारायण पुरा का रहने वाला था। जीजा मलखान के अनुसार विगत दिवस अमित अपने दो साथियों के साथ बाइक से कहीं गए हुए थे। जहां रात्रि में तीनों वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बघैरा और टहरौली के बीच सामने से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही परिजनों को पता लगाकर उन्हें सूचित किया। हालत गम्भीर होने पर अमित को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।