झांसी। शनिवार 31 मई को रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठौरिया थापक गार्डन के पीछे निवासी 30 वर्षीय धीरेन्द्र वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। पीआरवी को रात्रि 10:20 बजे सूचना मिली कि एक युवक धीरेन्द्र वर्मा फांसी लगा रहा है और अगर हम जल्दी पहुंच जाएं तो उसे बचा सकते हैं। पीआरवी 0364 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रोशनदान से स्थिति का जायजा लिया और मोहल्लेवासियों की मदद से गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और धीरेन्द्र को नीचे उतारा।

जब उसका परीक्षण किया गया तो धीरेन्द्र वर्मा की सांसें चल रही थीं, किंतु वह बेहोश हो गया था। उसे तुरंत पीआरवी से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार दिया जिसके चलते उसकी जिंदगी बच गई। डॉक्टरों ने बताया था कि युवक खतरे से बाहर है। पीआरवी 0364 में बहादुर और निडर मूलचन राय ने इस कार्य को अंजाम दिया जिससे एक युवक की जान बच गई।

पीआरवी के अनुसार, धीरेंद्र ने शनिवार को अपनी पत्नी को शादी समारोह में जाने से मना किया था, बावजूद इसके धीरेंद्र की पत्नी चली गई। इसी बात पर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई और धीरेंद्र ने गेट बंद करके फांसी लगा ली। हालांकि, समय पर पहुंची पीआरवी 0364 ने युवक की जान बचाई और उसे घायल अवस्था में गाड़ी से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी।