एक लाख एक हजार रुपए व सम्मान पत्र प्रदान किया गया

झांसी। नगर के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित समीर भालेराव को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए पद्म भूषण पंडित सामता प्रसाद जी की 31वीं पुण्यतिथि “तबला दिवस” के अवसर पर जगत तारन ऑडिटोरियम प्रयागराज में आयोजित एक भव्य समारोह में “संगीत सेवा रत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह आयोजन पद्म भूषण पंडित सामता प्रसाद ट्रस्ट द्वारा किया गया था जहॉं ट्रस्ट की सचिव डॉ. रेनू जौहरी द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली शख्सियतों को प्रदान किया जाता है,इस पुरस्कार में एक लाख एक हजार रुपए की नगद धनराशि और सम्मान पत्र शामिल हैं।

इस अवसर पर पंडित समीर भालेराव ने शास्त्रीय संगीत का गायन प्रस्तुत किया। उन्होंने राग यमन में विलम्बित रचना “दर्शन देहो शंकर महादेव” की बंदिश गाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद, उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित भजन “जननी मैं न जिऊँ बिन राम” प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।”