झांसी। कानपुर-झांसी हाईवे पर शनिवार की सुबह आलू से भरे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार सवार की दर्दनाक मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
गौरतलब है कि झांसी ग्राम पिछोर निवासी हेमंत अहिरवार की शनिवार की सुबह बाइक से ड्यूटी पर जाते समय ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई थी।  इस घटनाक्रम से अक्रोशित लोगो ने ट्रक को रोक कर उसमे आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस फायर बिग्रेड ने आग बुझा कर स्थिति को काबू में किया। इस घटनाक्रम में घायल दो युवकों का इलाज चल रहा है।