झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा DRM स्पेशल ट्रेन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-महोबा, महोबा-खजुराहो, महोबा-खैरार, खैरार-भीमसेन, भीमसेन-झाँसी रेल खण्डों का पिछली खिड़की से निरीक्षण तथा OMS स्पीड ट्रायल किया गया |

DRM स्पेशल प्रातः वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रस्थान कर निरीक्षण करते हुए खजुराहो पहुंची। डीआरएम द्वारा खजुराहो स्टेशन का सघन निरीक्षण करते हुए खजुराहो माल गोदाम में गुड्स लाइन का निरीक्षण, स्टेशन पर अपर क्लास वेटिंग रूम, सीसीटीवी  रूम, द्वितीय श्रेणी वेटिंग रूम, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, सेफ्टी दृष्टिकोण से डॉक्यूमेंट का निरीक्षण, स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा बाहर बने गार्डन का सुंदरीकरण करने के निर्देश, पार्किंग एरिया में खाली पड़े स्थान पर सुंदर पेड़, पौधे लगाने तथा फेंसिंग करने के निर्देश दिए , प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर ट्रेनों में वाटरिंग हाइड्रेंट निर्माण के निर्देश दिए। सभी यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक बेहतरी हेतु निर्देश दिए |

खजुराहो स्टेशन निरीक्षण उपरान्त श्री आशुतोष द्वारा महोबा, खैरार तथा भीमसेन स्टेशन पर सघन निरीक्षण किया गया तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं की परख करते हुए उच्चीकरण सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए | पिछली खिड़की निरीक्षण के दौरान उक्त सभी खण्डों पर OMS (ऑसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) के द्वारा चलती गाडी में रियल टाइम ट्रैक मोनिटरिंग की गयी तथा 120 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से स्पीड ट्रायल भी किया गया | जिससे ट्रैक की गुणवत्ता, राईडिंग क्वालिटी आदि महत्पूर्ण संरक्षा सम्बंधित विषयों पर जानकारी प्राप्त हुई | इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने  रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टांलेशनो जैसे सिगनलओएचई इत्यादि का चलती हुई गाडी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओंराइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधारओएचई की स्थि‍ति को देखा जाता है I

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) चौरसिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (TD) मयंक शांडिल्य आदि उपस्थित रहे |