झांसी। थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत नशे में पत्नी की मार-पीट करने की सूचना पर पहुँची पुलिस की दहशत से युवक ने कमरा बन्द कर खुद को आग के हवाले कर दिया। उसे बचाने में एक सिपाही भी झुलस गया। युवक का ग्वालियर में उपचार जारी है, हालत गम्भीर है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित हाता प्यारेलाल निवासी आटो चालक वसीम उल्ला खाँ (45) पुत्र असमत उल्ला खाँ नशा करने का आदी है। शनिवार को दिन में वह नशा करके घर पहुँचा। उसकी पत्नी शहनाज ने नशा करने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। पत्नी की शिकायत पर प्रेमनगर थाने की पुलिस उसके घर पहुँच गई।
पुलिस को देख कर वह घबरा गया और कमरे में जाकर दरवाजा अन्दर से बन्द कर दिया। इसके बाद उसने स्वयं को आग लगा ली। यह देख सिपाही पंकज पाल ने किसी प्रकार दरवाजा खोला और उसे बचाने का प्रयास किया। वसीम उल्ला के कपड़ों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में सिपाही के हाथ भी झुलस गये। वसीम को तुरन्त मेडिकल कालेज ले जाया गया। हालत गम्भीर होने पर उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया। उधर, आरक्षी पंकज का भी उपचार कराया गया।