झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर में रेलवे ट्रैक पर पूर्व पार्षद वंदना यादव के लगभग बीस वर्षीय पुत्र महेंद्र यादव की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही जबकि परिजनों का आरोप है कि हत्या कर लाश को पटरी पर फेंकी गई है। परिजनों के आरोपों के चलते पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच कर रही है।

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा निवासी पूर्व पार्षद बंदना यादव के पुत्र महेंद्र का शव बुधवार सुबह सात बजे बल्लम पुर रेल लाइन पर पड़े होने की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक ने सुबह लगभग चार-पांच बजे आत्महत्या की है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को सात बजे दी।
सूचना पर प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सहित बिजौली चौकी प्रभारी, सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस मामले में परिजनों द्वारा विपक्षियों पर हत्या कर शव रेल लाइन पर फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक के भाई का कहना है कि महेंद्र के पास सुबह चार बजे एक व्यक्ति का फोन आया और वह गाड़ी लेकर चला गया। जब काफी देर तक नहीं लौटा और फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ तो उसकी तलाश की गई। इस दौरान उसकी लाश बल्लमपुर रेल लाइन किनारे मिली और कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी थी। उसने विपक्षियों पर गोली मारकर हत्या कर लाश फेंकने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि वर्ष 20 में पार्षद के चुनाव के पूर्व महेंद्र यादव के पिता बाबा यादव की हत्या की गई थी। परिजन इसे वहीं से जोड़ कर देख रहे हैं जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। देखते हैं पुलिस की जांच पड़ताल में क्या निष्कर्ष निकालता है?
महेंद्र की मौत की हत्या या आत्महत्या की पहेली को सुलझाने में पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। मीडिया सेल ने बताया कि अभी प्रकरण की पूरी जांच पड़ताल होने के बाद ही जानकारी दी जाएगी।