– कोतवाली पुलिस, स्वाट एवं सर्वेलंस टीम की संयुक्त कार्यवाही

झांसी। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सूजे खां खिड़की मोहल्ला में राज्य मंत्री के रिश्तेदार को गोली मारकर फरार बदमाशों से अशोक सन्फ्रान के सामने अंजनी माता मंदिर के पास पुलिस मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से घायल हत्या के प्रयास से संबंधित 1 आरोपी सहित 02 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट एवं सर्वेलंस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से अवैध असलहा, कारतूस खोखा कारतूस आदि बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि 4 नवंबर को करीब 20.00 बजे श्री प्रवीन कोरी पुत्र श्री भगवान दास कोरी निवासी वार्ड नंबर-20 सूजेखान खिड़की अंदर के ऊपर फायरिंग करके घायल करने के आरोपियों की पुलिस व स्वाट द्वारा तलाश की जा रही थी। इस मामले में थाना कोतवाली पर धारा 323/341/307/504/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्तगण के संबंध में 8 नवंबर को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के क्रम में अशोक सनफ्रान के सामने अंजनी माता मंदिर के पास चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान करीब 15:45 बजे मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को आता देख पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भरत यादव पुत्र रज्जू यादव निवासी इतवारी गंज थाना कोतवाली जनपद झांसी के पैर में गोली लगी तथा दूसरे अभियुक्त शिवा उर्फ शिवम अहिरवार पुत्र चंदन अहिरवार निवासी ग्राम मेरी थाना नवाबाद हाल पता बाबा का अटा थाना कोतवाली जनपद झांसी गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश भरत यादव को मेडिकल कॉलेज झांसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक देसी तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस तथा 2 खोखा कारतूस, हीरो स्प्लेण्डर बाइक (बिना नंबर प्लेट, काले रंग की) बरामद हुए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।