
झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में पहाड़ी के पास रविवार को तेज रफ़्तार भागते ट्रक की पीछे से टक्कर से बाइक सवार दम्पति लगभग 50 मीटर घसिटते चले गए। इस घटनाक्रम में पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि पति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
चिरगांव के मोड़कला दीनदयाल अहिरवार अपनी पत्नी राजा बेटी के साथ मोटरसाइकिल से पहाड़ी बाईपास की ओर मिश्रा ढाबा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ़्तार से भाग रहे एक ट्रक ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में दम्पति ट्रक के साथ लगभग 50 मीटर घसिटते चले गए।
हादसे में मौके पर ही पत्नी राजा बेटी (50 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल दीनदयाल अहिरवार को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दम्पति बाइक से झांसी जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है।