– फैक्ट्री से चोरी भारी मात्रा में दवा व नगदी सहित 6 गिरफ्तार
झांसी। ललितपुर-झाँसी सांसद अनुराग शर्मा की ग्वालियर रोड स्थित आयुर्वेद दवा फैक्ट्री बैद्यनाथ आयुर्वेद कम्पनी से दवाएं चोरी कर नकली दवाओं को मिलाकर बेचने के मामले में सीपरी बाजार पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से कम्पनी की विविध प्रकार की लगभग तीन लाख की दवाएं व एक लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
दरअसल, वैद्यनाथ कम्पनी के मैनेजर सुरेश सरवरिया ने सीपरी थाना पुलिस को बताया कि कुछ लोग बैद्यनाथ कम्पनी की दवाएं चोरी कर उनमें मिलावट कर सस्ते में दवाएं बेच रहे थे, जो मुज्जफरनगर में पकड़े गए हैं। इस मामले में झाँसी के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक एके सिंह चौहान ने टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। एक सूचना पर पुलिस टीम ने ग्वालियर रोड पर शिवानी होटल तिराहा के पास से छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में विविध प्रकार की लगभग तीन लाख की वैद्यनाथ कम्पनी की दवाएं व एक लाख रुपये बरामद कर लिए है। पूछताछ में पकड़े गए आऱोपियों ने अपने नाम कमलदीप नि. नार्थ ईस्ट दिल्ली, अरुण कुशवाहा नि बाहर दतियागेट, हेमन्त कुमार व रामबाबू नि सिद्धेश्वर नगर, काशीराम खंगार नि पाडरी सीपरी बाजार, गोविंद सिंह दरोगा का बाग दतियागेट झांसी बताए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एके सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार, एसआई आलोक कुमार, हेका शैलेंद्र कुमार, शीलेन्द्र भदौरिया, विपिन कुमार, राजकुमार, विक्रम नागा थाना सीपरी बाजार झाँसी शामिल हैं।