झांसी। सिविल लाइंस में जीवनशाह तिराहे पर स्थित भाजपा के समाधान कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सदर विधायक रवि शर्मा ने रविवार को करीब 2500 पात्रों को गोल्डन कार्ड वितरित किये। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती मौजूद रही। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि गरीबों का आत्मबल व स्वाभिमान बहुत ऊंचा है। यहीं वो शक्ति है, जो उन्हे विपरीत परिस्थितियों को परास्त करने की ऊर्जा और साहस देती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को गम्भीर बीमारियों से लड़ने और जीतने का विश्वास देती है। इस मौके पर सबसे पहले दस लोगों को प्रतीकात्मक आयुष्मान कार्ड सौंपे गये। साथ ही स्टॉल लगाकर ढाई हजार लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी कमलावती सिंह ने आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। संचालन सियाशरण चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में डॉ कुबेर मिश्रा, हिमांशु दुबे, संजीव अग्रवाल लाला, अमित साहू, पार्षद गोकुल दुबे, डॉ सतीश कोटिया, लखन कुशवाहा, अनिल सोनी, संजय चड्ढा, संजय राजपूत, निर्दोष अग्रवाल, प्रदीप खटीक, कांति छत्रपाल, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।