झांसी। एनसीआरएमयू के मण्डल कार्यालय में जिला संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वयक समिति झांसी का प्रतिनिधि सम्मेलन व त्रैमासिक चुनाव का. जेएन पाठक की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में सभी सम्बद्घ संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिकों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुये उनके समाधान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एनसीआरएमयू के मण्डल सचिव का. आरएन यादव ने उपस्थित प्रतिनिधियों की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि हम सब संगठित होकर चुनौतियों का सामना करें कोई भी शक्ति मजदूरों का बालबांका नहीं कर सकती। का. जेएन पाठक ने सरकार से अपील की है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की जाये एवं रिक्त पदों को अविलम्ब भरा जाये। मण्डल अध्यक्ष का. एचएस चौहान ने डीए घोषित न करने पर चिंता व्यक्त करते हुये आक्रोश जताया एवं सरकार से जल्द महंगाई भत्ता घोषित करने की मांग की।
इस अवसर पर समन्वय समिति के त्रैमासिक चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष का. जेएन पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष सीपी भार्गव, महामंत्री हुकुम सिंह चौहान रेलवे, कार्यकारी महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एसके मेहरा, आय-व्यय निरीक्षक महेश दीक्षित, उपाध्यक्ष अजय यादव, अशोक महावर, रामअवतार सिंह, कृष्णा सिंह, रामचरन अहिरवार, सहायक मंत्री चन्द्रशेखर यादव, हरीमोहन शर्मा, नंदकिशोर, भगवान दास पहलवान, भूषण कृष्ण गोस्वामी, संगठन मंत्री मदन मोहन खरे, मनोज गुप्ता, विनयकृष्ण यादव सहित सभी विभागों को प्रतिनिधित्व देते हुये २१ सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं ११ सदस्यीय मार्गदर्शक मण्डल भी बताया। कार्यक्रम का संचालन सीपी भार्गव एवं आभार हरीप्रकाश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।