डीआईजी झाँसी द्वारा 67वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान (फोटोग्राफी, एंटी सबोटाज चैक, कंप्यूटर, प्रतियोगिता-2024) का किया समापन
झांसी। पुलिस लाइन में आयोजित 03 दिवसीय 67वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान (फोटोग्राफी, एंटी सबोटाज चैक, कंप्यूटर, प्रतियोगिता-2024) का समापन मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा किया गया। झांसी पुलिस की मेजबानी में संचालित इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डीआईजी द्वारा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए उत्साहवर्धन/मार्गदर्शन किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा तीन दिवसीय 67वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान (फोटोग्राफी, एंटी सबोटाज, कंप्यूटर, प्रतियोगिता-2024) का शुभारम्भ किया गया था, प्रतियोगिता में कानपुर जोन कानपुर के जनपद झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, फतेहगढ़, कन्नौज की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग कर विधि विज्ञान लिखित में हैंडलिंग और पैकिंग, क्राइम इन्वेस्टीगेशन, रूल्स प्रोसीजर एवं कोर्ट जजमेंट, मेडिकोलीगल, अंगुली चिन्ह, फोटोग्राफी, हुलिया बनाना, निरीक्षण घटना स्थल, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर इवेंट, एंटी सबोटाज, प्रयोगात्मक एवं मौखिक, डॉग स्क्वायड आदि प्रतियोगिताओं को कराया गया।
इस प्रतियोगिता में झाँसी परिक्षेत्र के जनपद झाँसी की टीम ने अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती शील्ड प्राप्त की। प्रतियोगिता के समापन के उपरान्त पुरस्कार वितरण के क्रम में डीआईजी महोदय द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जनपद झाँसी की सराहना भी की गयी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी नगर रामबीर सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स स्नेहा तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह व पीटीआई सरोज कुमार, पीटीआई यशपाल सिंह, निर्णायक टीम 1. शशि उपाध्याय – डिप्टी डारेक्टर 2. डॉ विपिन अशोक वैज्ञानिक अधिकारी 3. हेमन्त कुमार – वैज्ञानिक अधिकारी 4. बृजराज सिंह सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल झाँसी अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें।