Oplus_131072

झांसी। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया कि उन्हें क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सैंकड़ों किसानों ने वर्तमान में हो रही खाद की कमीं की समस्या से अवगत कराया। उनका कहना है कि कृषि कार्य हेतु खाद न तो सहकारी समितियों में मिल रही है, न ही निजी दुकानों में है। जिसकी जानकारी करने पर पता चला कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण जनपद सहित बबीना विधानसभा क्षेत्र में भी खाद की कर्मी की समस्या से किसान जूझ रहे हैं।

खाद की दुकानों पर सवेरे से ही किसान खाद खरीदने के लिए जमा हो जाते हैं परन्तु सुबह से शाम तक मशक्कत करने के बावजूद किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। क्षेत्र में खाद की पर्याप्त आपूर्ति ना होने व खाद की कालाबाजारी से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलू, गेहूं और मटर की बुवाई के लिए खाद की उपलब्धता न होने से खेती की प्रक्रिया धीमी हो रही है, जिससे किसानों की आय और उनके परिवारों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

उन्होंने किसानों की उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु जनपद में सहकारी समितियों पर हो रही खाद की कमीं की समीक्षा कर किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने सहित खाद की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।