झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के बैडमिन्टन हाॅल में खेले गये सेमी फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में दानेश अहमद ने मधुसूदन सिन्हा को 16-21, 21-18, 21-13 से हराया। सेमीफाइनल के दूसरे मैच में भरत मीना ने लव यादव को 20-15, 11-20, 21-18 से हराया। उसके उपरान्त खेले गये फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में अण्डर-17 में दानेश अहमद ने कुशाग्र द्विवेदी को 21-11, 21-10 से हराया। ओपन गर्ल्स में असिन राय ने अनुष्का यादव को 21-04, 21-04 से पराजित किया। पुरुष सिंगल भरत मीना ने दानेश अहमद को 21-15, 21-17 से पराजित किया। इसी के साथ पुरुष डबल्स में इम्तयाज रहमान, सुरजीत कुमार ने अजय कुमार निराला एवं प्रवीण कुमार को 21-19, 21-9 से पराजित किया।

मुख्य अतिथि अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर योगेश कुमार सिंह, अमित गोयल सीनियर डीएसटीई समन्यवय और एस के शर्मा डिप्टी सीई कन्सट्रक्सन को सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कमेटी द्वारा बुके देकर उनका सम्मान किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर विजयी प्रतिभागियों को मैडल, स्मृति चिन्ह तथा सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर बैडमिन्टन सचिव शोभाराम राय, तेज सिंह मीना, क्रिकेट सचिव बृजेन्द्र यादव, सतीश लाला, आर पी सिंह, दुर्गेश कुमार, सन्तोष कुमार वर्मा, मुन्नालाल कुशवाहा, सतीश गुप्ता, चन्द्रमोहन राय, मैच के निर्णायक प्रदीप पाठक, सचिन शर्मा, जीतेन्द्र चैरसिया, रिजवान खान रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार शर्मा एवं आये हुये अतिथियों का आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।