झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन अब प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीप शिखा “वीरांगना लक्ष्मीबाई” रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस खबर ने झांसी के वाशिंदों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि लम्बे समय से झांसी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर करने की मांग चली आ रही थी। समझा जा रहा है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीप शिखा वीरांगना लक्ष्मीबाई की कर्म स्थली झांसी के नाम परिवर्तन की इबारत झांसी की धरा पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झांसी आगमन के दौरान ऐतिहासिक किला भ्रमण के दौरान ही लिख गई थी। इसे अब क्रियान्वयन किया गया है।

नाम परिवर्तन संबंधी अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग लखनऊ द्वारा 28 दिसंबर 2021 को प्रमुख सचिव नितिन रमेश गौकर्ण द्वारा जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।