झांसी। जनपद के थाना बरुआसागर क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के धंधेबाजों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया। यह व्यक्ति दो दिनों से अपने घर से लापता था। परिजनों ने हत्या कर शव कुआं में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया है कि बरुआसागर के शारदा माई की टोरिया कांशीराम कॉलोनी के पास खेत में स्थित एक कुआं में उतरा रहे एक शव को कुछ लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कुआं से निकलवा कर शिनाख्त करायी। मृतक की शिनाख्त अमर अली उर्फ चिल्ली निवासी कांशीराम कालोनी के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम घर से निकला था, फिर वापस नहीं लौटा। इसकी सूचना उन्होंने शनिवार को थाने में भी दी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुएं के पास ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक व्यक्ति ने उसकी हत्या की है। एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भ् ोज दिया है। मृतक के परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।