झांसी । डॉ विवेक वर्मा को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह “राजपूत”, महामंत्री- टगर चंद्र पोद्दार के द्वारा संगठन में “मध्य प्रदेश प्रभारी” की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सचिव अशोक सूरी ने नियुक्ति लेटर देकर दी।
गौरतलब है कि श्री वर्मा उत्तर प्रदेश में “संगठन मंत्री” के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उनकी संगठन के प्रति कर्मठता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के प्रभार के रूप में दायित्व दिया है।