झांसी। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी ने आज कई चौकी प्रभारियों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है जिससे कई में मायूसी व कई में खुशी है।
बुधवार को एसएसपी ने नवाबाद थाना की इलाइट चौकी प्रभारी नीतीश भारद्वाज को नई बस्ती चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक अंकित पंवार को थाना नवाबाद से इलाईट चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक रामपाल को जेल चौकी से हटा कर थाना प्रेमनगर, शिवसागर सिंह को सीपरी से जेल चौकी प्रभारी बनाया, उपनिरीक्षक शिवचंद द्विवेदी को थाना सीपरी बाजार से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक रविकांत गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना चिरगांव भेजा।
इसके अलावा एसएसपी ने जिन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है उनमें उपनिरीक्षक अंजली परिहार को चिरगांव थाना से बड़ागांव, प्रभात सिंह को पूंछ से कोतवाली, सचिन मिश्र समथर से सीपरी, राहुल कुमार गुरसरांय से बरुआसागर, अनुज सिंह नवाबाद, दीपक कुमार मोंठ से बरुआसागर, अजय सिंह यादव कोतवाली, अनुराग लहचूरा से कोतवाली, पवन एरच से बबीना, प्रतीक कुमार सदर बाजार, सूरज कुमार कटेरा से रक्सा, अंकित त्यागी एरच से चिरगांव, रामजी पहल बड़ागांव, अरविंद कुमार पाल गुरसराय से उल्दन, मयंक मिश्रा समथर से गुरसरांय, शशांक मिश्रा प्रेमनगर, रजनी कांत मोंठ, आनंद सदर बाजार, विशाल राजपूत प्रेमनगर, सूरज कुमार शाक्य पूंछ से मऊरानीपुर, कौशल उल्दन से मऊरानीपुर, रामगोपाल दांगी टहरौली, योगेन्द्र सिंह मोठ, नवीन सिंह उल्दन से चिरगांव, अतुल पांडे बबीना, रवि कांत गौतम गरौठा, राजकुमार सीपरी बाजार, चंद्रेश कुमार मोंठ से गरौठा, राजकुमार सकरार, अर्पित त्यागी गुरसरांय से सकरार, कुमुद कुमार गरौठा से नवाबाद, वंदना मोंठ से थाना कोतवाली, रूबी सिंह मऊरानीपुर से गरौठा, संगीता मऊरानीपुर, पूजा चौधरी पूंछ से महिला थाना, शिवांगी चौधरी सीपरी बाजार, भारती तोमर चिरगांव, सुजाता कोतवाली, दिव्य सिंह रक्सा से गुरसराय, प्रीति मिश्रा समथर, गिरजेश कुमार सीपरी, सोहन सिंह गरौठा, रमेश चंद्र रक्सा से लहचूरा, ओमप्रकाश यादव समथर, राजकिशोर पुलिस लाइन, ओमपाल सिंह कोतवाली, बृजेश कुमार थाना शाहजहांपुर, सीमा प्रजापति पुलिस लाइन, अनुज यादव बड़ागांव, धीरेंद्र कुमार मऊरानीपुर, बलवान सिंह पुलिस लाइन से पूंछ, रामकुमार पुलिस लाइन कटेरा, मोती लाल ककरवई, उमा शंकर को एरच भेजा गया है।