मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक में तत्काल भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

झांसी।‍ उत्तर मध्‍य रेल, झांसी मंडल पर मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने फिर कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यालयीन कार्य हिंदी में ही करने चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अधिकारीगण जब विभिन्‍न स्‍टेशनों एवं कार्यालयों का निरीक्षण करें तो अपने निरीक्षण में राजभाषा की मदों को भी शामिल करें । अपनी निरीक्षण रिपोर्टों में राजभाषा प्रगति का भी एक अनुच्‍छेद शामिल करें । इस दौरान अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन दिनेश वर्मा ने ई ऑफि‍स में हिंदी में कार्य करने,  कंप्‍यूटर पर यूनिकोड  में अधिक से अधिक कार्य करने तथा वेबसाईट पर सूचनाएं द्विभाषी रूप में ही अपलोड करने पर जोर दिया ।

बैठक के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा मंडल कार्यालय झांसी में आयोजित  अधिकारी वर्ग की तत्‍काल भाषण प्रतियोगिता में विजेता अधिकारियों – वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्‍वय) शशिकांत त्रिपाठी को प्रथम एवं  मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक अखिल शुक्‍ला को द्व‍ितीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया । इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सम.)  को हिंदी में सर्वाधिक डिक्‍टेशन देने वाले अधिकारियों की पुरस्‍कार योजना के अंतर्गत 5000/- (पांच हजार रुपए ) का पुरस्‍कार भी प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्‍त अतुल यादव वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को तृतीय पुरस्‍कार तथा डॅा-आभा जैन ‍मुख्य चिकित्‍सा अधीक्षक मंडल चिकित्‍सालय झांसी व आलोक कुमार मंडल सुरक्षा आयुक्‍त दोनों को प्रेरणा पुरस्‍कार के विजेता रहे । बैठक का संचालन करते हुए वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी झांसी केशव त्रिपाठी  ने विभिन्‍न शाखाओं से प्राप्‍त राजभाषा प्रगति रिपोर्टों  की विभागवार समीक्षा की। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्‍फ्रा.) अमित सेंगर के साथ-साथ मंडल के समस्‍त शाखा अधिकारियों ने भाग लिया ।