झांसी। रेल प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी नियमित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को मेल/एक्सप्रेस विशेष और त्योहार विशेष गाड़ियों के रूप में संचालित किया जा रहा था। अब इन ट्रेन सेवाओं को नियमित गाड़ी संख्या तथा ट्रेन के प्रकार के अनुसार किराए के साथ नियमित गाड़ी के रूप में पुनः संचालित करने का निर्णय लिया गया है I यह परिवर्तन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 20 नवंबर से प्रभावी होगाI
1- 01074 /12174 सुपरफास्ट प्रतापगढ़ लोकमान्य तिलक टर्मिनस
2- 01103/ 22195 सुपरफास्ट झाँसी बान्द्रा टर्मिनस
3- 01118 /11118 मेल एक्सप्रेस प्रयागराज छेओकी इटारसी
4- 09666/ 19666 मेल एक्सप्रेस उदयपुर खजुराहो
5- 09168/ 19168 मेल एक्सप्रेस वाराणसी अहमदाबाद
6- 09306 /19306 मेल एक्सप्रेस कामख्या डॉ अम्बेडकरनगर
7- 02433 /12433 सुपरफास्ट चेन्नई हज़रात निजामुद्दीन
8- 04071/ 22403 सुपरफास्ट पांडिचेरी नई दिल्ली
9- 06077 /12647 सुपरफास्ट कोइम्बतूर हज़रात निजामुद्दीन
10- 06151/ 12611 सुपरफास्ट चेन्नई हज़रात निजामुद्दीन
11- 06215/ 12781 सुपरफास्ट मैसूर हज़रात निजामुद्दीन
12- 06787 /16787 मेल एक्सप्रेस तिरूनेल्वेल्ली श्री वैष्णो देवी धाम कटरा