
झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत गोविंद पुरी में केन बेतवा लिंक सिंचाई परियोजना के वरिष्ठ सहायक सोहिल खान के आवास में घुसे चोर आभूषण व एक लाख रुपये की नकदी उड़ा ले गए। वह घर में ताला बंदकर परिवार के साथ मुहर्रम मनाने अपने पुश्तैनी मकान में गए थे। सोमवार पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखकर सोहिल को सूचना दी।
थाना सीपरी बाजार के पहूज नहर के पास स्थित गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी सोहिल ने पुलिस को बताया कि पांच जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाने वह परिवार सहित तिलयानी बजरिया स्थित पुश्तैनी मकान पर गए थे। घर में ताला बंद था। रविवार रात चोर पड़ोस के निर्माणाधीन मकान के रास्ते घर में घुस आए। आलमारी के ताले तोड़ कर सोने की चेन, अंगूठी समेत कई आभूषण के साथ एक लाख रुपये नकद उठा ले गए। सोमवार सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देख उन्हें सूचना दी।
सीपरी बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाने में जुटी है। पीड़ित ने बताया कि घर में छह लाख के गहने थे।













