झांसी। शहर में गल्ला मंडी रोड स्थित मकान के निचले हिस्से में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि एटीएम पूरी तरह खाक हो गया और लपटें ऊपर बने मकान में जा पहुंची। जहां महिला की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने उसे बचाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, पीएनबी बैंक अधिकारी सहित पुलिस बल और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया, किंतु एटीएम नहीं बचा।
लक्ष्मी गेट गल्ला मंडी रोड पर किसान बाजार के पास शेलेंड्र राजपूत का मकान है । इसके निचले हिस्से में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है। आज सुबह शैलेंद्र के बच्चे स्कूल गए थे और घर पर वह और उसकी पत्नी मौजूद थी। तभी लगभग दस बजे के आस पास नीचे बने पीएनबी के एटीएम से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। जिसे देख वहां भगदड़ मच गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरे एटीएम को खाक कर दिया और लपटें धीरे धीरे शैलेंद्र के मकान में जा पहुंची।
घर में आग की लपटों को देख उसकी पत्नी चीखने चिल्लाने लगी। स्थिति को देखते हुए आस पास के लोगों ने खिड़की का टीन शेड काट कर उसे बाहर निकाला। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग से आस पास के दो खोके दुकान भी चपेट में आने जल गए।
सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट सहित पीएनबी बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। आगजनी की घटना एटीएम शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल जांच चल रही है। जांच के बाद ही बैंक अधिकारी बताएंगे लगने का कारण क्या है। वही इस आगजनी में कितनी धनराशि जल गयी।










