Oplus_131072

झांसी। जिले में थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर में एक मकान के स्टोर रूम में देर रात आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान ग्रह स्वामी ने पड़ोसी पर पुराने विवाद को लेकर घटना करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी प्रदीप अपने परिवार के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। तभी देर रात घर के बगल में बने स्टोर रूम और पेड़ों से धुंआ निकलने लगा जिससे सभी का दम घुटने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते धुआं आग में तब्दील हो गया। आग की लपटों को देख वह चीखने चिल्लाने लगे और घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी।

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रदीप की पत्नी बेबी ने आरोप लगाया है कि गत रोज उसके पड़ोसियों ने कई हरे भरे पेड़ काट दिए थे। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी ने की थी। उसका आरोप है कि उसी शिकायत के परिणामस्वरूप पड़ोसियों ने ही आग लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।