– थाना रक्सा पुलिस व आवकारी विभाग की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

झांसी। जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 22 जून को थाना रक्सा पुलिस व आवकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम दातार नगर परवई कबूतरा डेरा पर दविश देकर 1400 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी व मौके पर 6000 लहन नष्ट कर 03 अभियुक्ताओं सहित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । थाना रक्सा में अभियुक्तगणों  के विरूद्ध आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत 04  अभियोग पंजीकृत किये गये ।

गिरफ्तारी अभियुक्तगण के नाम व पते–  पपीता पत्नी रिंकू कबूतरा नि0 दातार नगर परवई थाना रक्सा झाँसी ( 600 ली0 शराब ), बल्लेश पत्नी महेश कबूतरा  नि0 ग्राम दातार नगर परवई थाना रक्सा झाँसी ( 600 ली0 शराब ), रीना पत्नी वेदराम निवासी ग्राम दातार नगर परवई थाना रक्सा झाँसी (100 ली0 शराब ), जगदीश पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम दातार नगर परवई थाना रक्सा झाँसी ( 100 ली0 शराब )।

इस अभियान में उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झाँसी व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम शामिल रही।