चंदौली (संवाद सूत्र)। उत्तर प्रदेश में गर्मी का पारा लगातार जानलेवा होता जा रहा है। जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड में गुरुवार की शाम चार बजे अंकोढ़ा-गया रूट से आ रही मालगाड़ी के ब्रेक गार्ड में ड्यूटी पर तैनात सासाराम पीरो निवासी ट्रेन मैनेजर सतीश रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मालगाड़ी के रुकने के बाद नीचे उतरते समय सतीश गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा । यह देख कर रेलकर्मियों ने उसे लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले की जानकारी देने के लिए यूनियन के पदाधिकारी सीएमएस को फोन करने लगे, लेकिन काफी देर तक उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे आक्रोशित यूनियन के लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वहीं, सूचना पाकर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मुहम्मद इकबाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को भी दी गई। मौत के संबंध में डॉ. केशव ने बताया, कि पहली नजर में ट्रेन मैनेजर की मौत हीट स्ट्रोक से हुई लगती है। उन्होंने दावा किया कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई है।