झांसी। जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव खनुवां की गोशाला के पास गुरुवार को गोवंश के 12 शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि गौशाला की मौत ठंड से हुई है। गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए न तिरपाल लगाया गया न ही अलावा आदि जलाया जाता है। उन्होंने प्रधान को शवों को फेंकने के लिए फटकार लगाई।

गुरुवार की सायं एसडीएम गोपेश तिवारी को गांव खनुवां में गोशाला के सामने तालाब किनारे गोवंशों के शव बिखरे पड़े होने की सूचना मिली। उन्होंने मौके पर पहुंच कर प्रधान को निर्देश दिया कि शीघ्र गड्ढे खोदवाकर गोवंश के शवों को दफन करवाएं। जांच में गोशााला में भूसा घर नहीं मिला, मैदान में पड़ा भूसा काफी खराब हालत में था। गोवंशों के कुछ शव दो दिन पुराने व कुछ और पुराने थे।

पूछताछ में केयर टेकर लाडली और मनोहर ने बताया कि तीन दिन पूर्व तीन गोवंश मर गए थे। इनको निर्जन स्थान पर फेंकवा दिया था। उपजिलाधिकारी ने ग्राम खनुवां की अव्यवस्थित गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और प्रधान को फटकार लगाई।