झांसी। जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में 40 वर्षीय अधेड़ द्वारा 62 वर्षीय वृद्धा के गले पर कुल्हाड़ी रख कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर वृद्धा का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

लहचूरा थाना पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक वृद्ध महिला जंगल किनारे अपने खेत की रखवाली कर रही थी और उसका पति खाद के लिए सहकारी समिति लाइन में लगा हुआ था तभी दोपहर तीन बजे गांव का ही घासीराम अहिरवार (40) आया और वृद्धा को दबोच लिया। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके गर्दन पर कुल्हाड़ी रख दी। उसके बाद उसने महिला के साथ खेत में ही दुष्कर्म किया। घटना के बाद बुजुर्ग महिला किसी तरह वहां से अपने घर पहुंची और परिजन को आपबीती सुनाई।

इसके बाद शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने वृद्धा का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।