पीड़िता हुई बेहोश, पुलिस द्वारा मनचलों की तलाश
झांसी। शनिवार को दिन दहाड़े दो मनचलों ने पैरामेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के पीछे बीएससी की लगभग 21 वर्षीय छात्रा की आंखों में स्नो स्प्रे कर दिया। इससे छात्रा बेहोश हो गई और जब होश में आई तो कपड़े फटे मिलने से रेप के प्रयास की संभावना से सनसनी फ़ैली है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी में सेकेंड ईयर की छात्रा कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। वह अपने घर फरुखाबाद जाने के लिए शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे हास्टल से निकल कर एचओडी से छुट्टी लेने प्रशासनिक भवन जा रही थी। जब वह हॉस्टल के पीछे वाले रास्ते पर जा रही थी तभी सूनसान में अचानक पीछे से दो युवक आए और आंखों पर स्प्रे डाल दिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वह उन्हें देख नहीं सकी। इसके बाद दोनों छात्रा से जोर जबरदस्ती करने लगे। इस पर बचने को छात्रा ने कुछ देर तक विरोध किया और वह बेहोश हो गई।
कुछ देर बाद छात्रा को होश आया तो कपड़े अस्त व्यस्त और फटे हुए थे। किसी तरह छात्रा एचओडी के पास पहुंची तो वे क्लास में थे। इस दौरान छात्रा ने वार्डन को घटना की जानकारी दी। मगर वार्डन ने कोई एक्शन नहीं लेकर परिजनों को बुलाने और घर चली जाने की सलाह दी। इस दौरान छात्रा की दोबारा हालत बिगड़ी तब साथी उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। तबीयत ठीक होने पर छात्रा को वापस हॉस्टल लाया गया। इसके बाद उसने रोते हुए अपने जूनियर और सीनियर छात्राओं को मामले की जानकारी दी।
छात्रों का आरोप है कि इस मामले की सुरक्षा इंचार्ज को भी जानकारी दी गई, मगर उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने भी टालमटोल किया। शाम करीब 5 बजे छात्रों ने पुलिस को फोन कर घटनाक्रम की सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर बयान दर्ज किए व फोरेंसिक एविडेंस भी इकट्ठे किए। एसपी सिटी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है।